Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJagdishpur Old man dies due to drowning in a pond

जगदीशपुर: तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 10 May 2020 03:44 AM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर प्रखंड के बलूआचक गांव में शनिवार को 62 वर्षीय बुट्टन मंडल की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि आम दिनों की तरह बहियार के तालाब में वृद्ध स्नान करने गये थे। तालाब में कैसे डूब गये, किसी को पता नहीं चल सका। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर लोगों ने खोज शुरू की गयी। इस दौरान तालाब में उपलाते देखा गया। इसके बाद आनन-फानन में लोग वृद्ध को तालाब से निकाला। तब तक मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी ली। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। वृद्ध के पुत्र छोटू मंडल एवं मुकेश मंडल ने सरकार से मुआवजे की मांग की। वहीं मुखिया मुकेश मंडल ने परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें