खरीक: समस्याओं को ले किया प्रदर्शन, वोट बहिष्कार का निर्णय
थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप से सोमवार की देर रात ट्रक एवं पिकअप पर अलवा चावल लोड एवं अनलोड करने के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गये मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की...
ढोड़िया-दादपुर पंचायत के बैरियाराही पासवान टोला के महादलितों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मंगलवार को गांव में विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड सदस्य मनोज कुमार कर रहे थे।
प्रदर्शन कर रहे महिला एवं पुरुषों ने बताया कि हमलोग कटाव पीड़ित विस्थापित हैं एवं सब कुछ नदी में समाने के बाद 1985 ई. में यहां आकर बसे हैं। किन्तु अभी तक हमलोग समाज की मुख्यधारा से काफी दूर हैं जिसके प्रति सरकार एवं जनप्रतिनिधि भी उदासीन बना हुआ है। बताया कि इस गांव के लोग सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा समेत अन्य सुविधाओं से वंचित है। हर चुनाव में प्रत्याशी वादे कर जाते हैं।
किन्तु चुनाव जीतने के बाद पलट कर देखने तक नहीं आते हैं। बताया कि हमलोगों का मतदान केन्द्र करीब चार किलोमीटर दूर है जिस कारण वोट देने में भी परेशानी होती है। कई बार समस्याओं को लेकर सामूहिक रूप से पदाधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं किन्तु आजतक कोई पहल नहीं हुई। लोगों ने सामूहिक रूप से इस बार मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गयी है।
जानकारी पर पहुंचे वार्ड महासंघ के प्रखंड उपाध्यक्ष सज्जन भारद्वाज ने लोगों यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर कौशल किशोर पासवान, विकास पासवान, प्रशांत राज, पवन पासवान, राजेश पासवान, शीला देवी, रतनमाला देवी, जूली कुमारी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।