आरओ खुशबू आजम को जगदीशपुर सीओ का प्रभार
भागलपुर के इस्माईलपुर की राजस्व अधिकारी खुशबू आजम को जगदीशपुर सीओ का प्रभार सौंपा गया है। समाहर्ता ने पूर्व सीओ स्मिता कुमारी का तबादला पटना किया है। अजीत कुमार झा को रोहतास में कानूनगो सह राजस्व...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। इस्माईलपुर की राजस्व अधिकारी खुशबू आजम को जगदीशपुर सीओ का प्रभार लेने का आदेश समाहर्ता ने दिया है। समाहर्ता ने जारी आदेश में पूर्व सीओ स्मिता कुमारी को विरमित कर दिया है। इसके साथ ही सबौर के पूर्व सीओ व पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अजीत कुमार झा को रोहतास में कानूनगो सह राजस्व अधिकारी के रूप में योगदान देने के लिए विरमित किया गया है। समाहर्ता ने जगदीशपुर की सीओ को अविलंब वित्तीय शक्ति सहित सारा प्रभार सौंपने को कहा है। बता दें कि स्मिता का तबादला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना के रूप में किया गया है। उनकी जगह नागेंद्र कुमार को पदस्थापित किया गया है। वे काराकाट (रोहतास) में चकबंदी पदाधिकारी के रूप में पदस्थ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।