20 फरवरी से शुरू होगी पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा
संगम स्नान कराने के साथ अयोध्या का भी दर्शन पांच दिन और छह रात
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) द्वारा किफायती किराया में पांच रात और छह दिनों का धार्मिक यात्रा कराया जा रहा है। यह यात्रा कोलकाता से शुरू होगी जो भागलपुर होते हुए प्रयागराज में त्रिवेणी घाट संगम पर कुम्भ स्नान, वाराणसी में काशी विश्वनाथ, संकट मोचन हनुमान मंदिर व तुलसी मानस मंदिर, अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर व हनुमान गढ़ी से वापस आएगी। इस संदर्भ में आईआरसीटीसी के श्रीमंता भगत ने बताया कि सात सौ श्रद्धालुओं को अयोध्या, महाकुम्भ व वाराणसी ले जाने की तैयारी की जा रही है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर काउंटर लगाकर बुकिंग शुरू कर दी गई है। रेलवे की ओर से यह यात्रा पांच दिनों की होगी। जिसमें सभी बंदोबस्त अधिकारी ही करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से 25 फरवरी तक पांच दिन छह रात की धार्मिक यात्रा की तैयारी की जा रही है। स्लीपर क्लास का किराया 19,100 रुपए प्रति यात्री, थ्री एसी क्लास का 21,100 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। मंगलवार को चार यात्रियों ने यात्रा को लेकर बुकिंग करायी। आईआरसीटी के अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को तीनों टाइम भोजन, नाश्ता और शाम के समय में स्नैक्स की व्यवस्था की गई है। सीनियर सिटीजन के लिए डॉक्टर की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।