आईबी में रह रहे आईपीएस से होगी 5.55 लाख की वसूली
पथ प्रमंडल के अपर मुख्य सचिव ने डीजीपी को लिखा पत्र दो कमरे की बुकिंग
भागलपुर, वरीय संवाददाता। पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन (आईबी) में रह रहे आईपीएस मिथिलेश कुमार द्वारा कमरा खाली नहीं किए जाने को अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर एसीएस मिहिर कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है। जिसमें 5.50 लाख रुपये बकाया की बात कही गई है। एसीएस ने डीजीपी को दी गई जानकारी के बारे में भागलपुर के डीएम और एसएसपी को भी अवगत कराया है। बताया गया कि आईपीएस मिथिलेश कुमार ने 28 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक निरीक्षण भवन में कमरा संख्या एक और दो की बुकिंग 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से करायी थी। यह दर सक्षम प्राधिकार अधीक्षण अभियंता पूर्व अंचल भागलपुर द्वारा पुनरीक्षित किया गया है। लेकिन बगैर अवधि विस्तार का आवेदन दिए ही अब तक भुगतान किए बिना ही मिथिलेश कुमार दोनों कमरे का उपयोग कर रहे हैं।
आईपीएस से राशि की मांग और कमरा खाली करने का अनुरोध किया गया। लेकिन अब तक निरीक्षण भवन का दोनों कमरा खाली नहीं हो पाया है। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त से भी अनुरोध किया गया। लेकिन कमरा खाली नहीं हुआ है। अब अपर मुख्य सचिव ने दोनों कमरे का किराया 5 लाख 55 हजार 600 रुपये का भुगतान कराने के लिए डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
वर्जन
रूम की बुकिंग तो मैंने कराई थी। उसका जो भी वाजिब रेंट होगा मैं देने को तैयार हूं पर उससे काफी ज्यादा देने को कहा जा रहा है। चुनाव के दौरान मैं बटालियन के साथ ड्यूटी पर बाहर था, उस दौरान का भी रेंट जोड़ा गया है। इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मैंने बात भी की है।
- मिथिलेश कुमार, आईपीएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।