म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा जरिया, हर किसी की जरूरत को करता है पूरा
हर किसी को एक टारगेट फिक्सड करनी चाहिए आर्थिक जोखिम से बचने को डालें निवेश
भागलपुर, वरीय संवाददाता। हर किसी को एक टारगेट फिक्सड करनी चाहिए। उन्हें कब या कितने सालों में घर, मकान, गाड़ी या बच्चों की पढ़ाई की फीस की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए लांग टर्म इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। जीवन में आर्थिक जोखिमों से बचने के लिए निवेश जरूरी है। छोटी राशि से ही सही, निवेश की आदत हमें डालनी चाहिए। बेहतर रिटर्न के लिए लंबा निवेश करें। राशि को जितना होल्ड करेंगे, यानी जितने अधिक समय के लिए निवेश करेंगे, मुनाफा उतना ही अधिक होगा। लंबा निवेश हर हमेशा अच्छा रहता है। उसमें म्यूचुअल फंड एक है। यह निष्कर्ष गुरुवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में एमजी रोड, कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस इंटरनेशनल में ‘निवेश और आप विषय पर आयोजित कार्यशाला में निकला।
इससे पूर्व विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित धन और बैंकिंग के विशेषज्ञ व ट्रेनर जटाशंकर तिवारी, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट व आर्थिक सलाहकार प्रदीप कुमार झुनझुनवाला व निवेश सलाहकार व निदेशक काशी त्रिवेणी ग्रुप, भागलपुर के उत्तम झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया। धन और बैंकिंग के विशेषज्ञ व ट्रेनर जटाशंकर तिवारी ने बताया कि म्यूचुअल फंड में किसी की जमा राशि को फंड मैनेजर द्वारा कई कंपनियों में लगाया जाता है और ग्राहकों को लाभ पहुंचाते हैं। म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा जरिया है। यह हर जरूरत को पूरा करता है। हर आदमी को एसआईपी के माध्यम से हर माह राशि जमा करनी चाहिए। यह राशि जरूरत के समय काम आती है। यह शेयर बाजार से अलग होता है। अगर बाजार गिरता भी है तो उसमें निवेशकों को चिंता करने की बात नहीं है। इसमें रिस्क कम होता है। उनके रुपये को अच्छी कंपनियों में निवेश किया जाता है। जरूरत के समय आप म्यूचुअल फंड को निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर इंसान को अपनी कमाई का 70 प्रतिशत राशि खर्च करनी चाहिए। उसमें 30 प्रतिशत राशि निवेश में करना चाहिए। म्यूचुअल फंड, गोल्ड, जमीन सेविंग का माध्यम है। सभी लोगों को अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। इससे आप अपनी चाहत को पूरा कर सकते हैं। बेटी की शादी में गोल्ड देने की परंपरा रही है। इसकी एक खासियत यह है कि इसका दाम हमेशा बढ़ता गया और किसी भी तरह की मुसीबत आने से गोल्ड के माध्यम से इससे पार कर सकते हैं।
कंपनी के लाभ की जानकारी भी खंगाले
वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट व आर्थिक सलाहकार प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि लोग जमीन, मकान, गोल्ड, शेयर, म्यूचुअल फंड, बैंक एफडी आदि में निवेश करते हैं। लोगों को भविष्य में क्या चाहिए, यह पहले तय कर लेना चाहिए और काफी सोच-समझकर निवेश करना चाहिए। वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। यह एक स्कीम है। जो बेहतर रिटर्न देता है। लोगों को अच्छी कंपनी के म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। जिस भी कंपनी में निवेश कर रहे हैं तो उस कंपनी का पता जरूर करें। उनका डाटा देखें कि पिछले कुछ वर्षों में कितना रिटर्न दिया है। इस काम में निवेश सलाहकार की भी मदद ली जा सकती है। एक अच्छे निवेश सलाहकार की यह जिम्मेदारी है कि ग्राहकों का जो रुपये लगाये उसमें अवश्य रिटर्न मिले। उन्होंने टैक्स की भी जानकारी दी।
एसआईपी के रिटर्न की क्षमता अधिक
निवेश सलाहकार व निदेशक काशी त्रिवेणी ग्रुप, भागलपुर के उत्तम झुनझुनवाला ने कहा कि एसआईपी आरडी की तुलना में कहीं अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखता है। यह निवेशकों को सम्पन्नता की ओर ले जाने में मदद करता है। म्यूचुअल फंड निवेश उन लोगों के लिए एक समर्थ विकल्प है, जो अनुभवी नहीं हैं और शेयर बाजार में निवेश करने में संकोच करते हैं। बाजार की उछाल-दौड़ के बीच भी म्यूचुअल फंड से निवेश करने से आप अपने निवेश को सुरक्षित रख सकते हैं और शांति से आगे बढ़ सकते हैं। म्यूचुअल फंड निवेश सुरक्षित और विश्वसनीय विकल्प है जो आपको वित्तीय संपन्नता की ओर ले जाता है। उन्होंने बताया कि 20-25 साल के युवा हैं तो आप रिस्क वाले फंड में निवेश करें। 40 से 50 साल के लोगों को रिस्क वाले फंड नहीं चुनकर मिडकैप या लार्ज फंड में निवेश करना चाहिए। हाल में एसटीपी में लोग रुपये लगा रहे हैं। म्यूचुअल फंड स्कीम से उसी फंड हाउस की दूसरी स्कीम में पूर्व-निर्धारित अंतराल पर पैसे ट्रांसफर करने का यह एक तरीका है।
लोगों की जिज्ञासाओं का विशेषज्ञों ने किया समाधान
कार्यशाला में उपस्थित लोगों ने विशेषज्ञों से कई सवाल भी पूछे। जिसका समाधान किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी राउंड भी चला। मंच संचालन कर रही विद्या ने लोगों से सवाल पूछे। जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए। कम्प्यूटर व बीसीए से जुड़ी संगिनी, सौरभ, रितिका, मुस्कान, बरखा, स्नेहा, मिली, खुशी, रिया, आलोक आदि म्यूचुअल फंड से लाभ, कितने से एसआईपी करा सकते हैं, क्या-क्या कागजात लगते हैं आदि सवालों की जानकारी ली।
लोगों ने कार्यशाला को सराहा
हिन्दुस्तान अखबार व एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा म्यूचुअल फंड्स में निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। हिन्दुस्तान द्वारा ऐसा आयोजन अक्सर हो। इसके माध्यम से रुपये के निवेश कहां-कहां कर सकते हैं और टैक्स कहां लगेगा। इसकी जानकारी से यहां कई लोगों को फायदा पहुंचा। म्यूचुअल फंड हर किसी के लिए निवेश का एक बेहतर जरिया है।
पवन साह, अधिवक्ता, आरपीडी के डायरेक्टर
आज हिन्दुस्तान व एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा आयोजित कार्यशाला काफी सराहनीय रहा। भागलपुर के लोग म्यूचुअल फंड में काफी रुचि रखते हैं। इस कार्यशाला में निवेशकों को मागदर्शन मिला। म्यूचुअल फंड हर वर्ग के आयु के लोगों को करना चाहिए। छात्र अभी से कुछ-कुछ राशि जमा करें तो आगे एक अच्छी राशि से वो कोई भी बेहतर काम कर सकते हैं।
डॉ. सनातन
दैनिक हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित कार्यक्रम निवेश और आप काफी ज्ञानवर्धक रहा। निवेश के विभिन्न विकल्पों की जानकारी देने के साथ निवेश करते समय विभिन्न बातें जैसे रिस्क, रिटर्न, समय, उद्देश्य आदि बातों पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। इसके साथ भविष्य को देखते हुए कितने सालों में आपको किस चीज की जरूरत पड़ेगी। इसकी भी अच्छी तरह से जानकारी मिली।
डॉ. प्रणव, फिजियोथेरेपिस्ट
वित्तीय साक्षरता के लिए हिन्दुस्तान का प्रयास सराहनीय है। आज के समय में बचत के साथ उचित निवेश की बहुत आवश्यकता है। निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्य को पहचानना, उसके लिए उचित प्लानिंग करना, टैक्स और बीमा पर फोकस करना जरूरी है। एसआईपी के माध्यम से छोटी-छोटी राशि जमा कर तय समय में अच्छी राशि की निकासी हो जाती है।
डॉ. विशाखा आनंद
हिन्दुस्तान व एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की यह कार्यशाला बेहद ज्ञानवर्धक रही। म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लोग भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यशाला में कितने से निवेश कर सकते हैं। निवेश से आगे चलकर क्या-क्या फायदे हैं। इसकी अच्छी जानकारी मिली। इस तरह की कार्यशाला से शहर के लोगों को काफी लाभ पहुंचा है।
डॉ. रबिया आजाद
कार्यक्रम काफी अच्छा था। हिन्दुस्तान ने एएमएफआई के माध्यम से एक मंच उपलब्ध कराया। निवेशकों के लिए कई अच्छी जानकारी दी गयी। कैसे निवेश करना चाहिए। निवेश के वक्त क्या ध्यान में रखना चाहिए। इन सब बातों की जानकारी कार्यशाला में मिली। आज के समय में बैंक का ब्याजदर कम हो चुका है। ऐसे में म्यूचुअल फंड में निवेश कर लोग 14 प्रतिशत तक रिटर्न प्राप्त कर ले रहे हैं।
राजीव प्रदीप, महासचिव, ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
विशेषज्ञों ने दिए टिप्स
वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए निवेश जरूरी है। यह काफी सोच-समझकर करें
निवेश से पहले प्रॉफिट या नुकसान के बजाय कंपनी की बैलेंस सीट व पूर्व की स्थिति को देखकर चुनें
वैश्विक बाजार की स्थिति और सरकार की योजनाओं में देखकर ही निवेश करें
शेयर व म्यूचुअल फंड में निवेश के समय नॉमिनी जरूरी है
म्यूचुअल फंड में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें, अधिक फायदा होगा
निवेश से पहले टैक्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अन्यथा नुकसान हो सकता है
निवेश से पहले इंटरनेट व वित्तीय सलाहकारों से अवश्य जानकारी ले लें
लक्ष्य व समय सीमा तय कर के ही निवेश के लिए स्कीम चुनें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।