भागलपुर : पांच दिन बाद भी जीआरपी के हाथ खाली
भागलपुर। 22 अप्रैल को तड़के सबौर स्टेशन के आउटर पर हुई घटना के बादलिया है। जीआरपी के जांच करने के तरीके पर पीड़ित परिवार ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को

भागलपुर। 22 अप्रैल को तड़के सबौर स्टेशन के आउटर पर हुई घटना के बाद रेलवे और जीआरपी दोनों सक्रिय हो गए हैं। लेकिन पांच दिन बाद भी इस मामले में अपराधियों का कोई सुराग जीआरपी की टीम को हाथ नहीं लगा है। रेलवे और पुलिस दोनों की जांच तेजी से चल रही है। गुरुवार दोपहर जीआरपी की जांच टीम मृतका के घर जांच को पहुंची। मृतका का मोबाइल को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। जीआरपी के जांच करने के तरीके पर पीड़ित परिवार ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को भी पुलिस ने दो संदिग्धों को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, रेलवे का कहना है कि यात्रियों को दिया जाने वाला बीमा जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होता है। चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ हुई छिनतई पर जीआरपी के थानाध्यक्ष को जांच अधिकारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।