Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation Launched in Bihar as 14 678 School Rooms Missing U-DISE Report

स्कूलों से कमरे गायब होने के मामले में जांच का निर्देश

विभागीय समीक्षा के क्रम में रिपोर्ट अपलोड करने में अधिकारी-कर्मियों की लापरवाही उजागर स्कूलों में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जारी यू डायस रिपोर्ट के अनुसार जिले के 297 समेत सूबे के 14 हजार 678 से कमरे गायब होने का मामला सामने आया था। इस बाबत विभागीय अपर मुख्य सचिव सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मामले की जांच को लेकर भागलपुर समेत सभी जिलों के डीईओ को पत्र लिखा है। एसीएस का मानना है कि रिपोर्ट में जारी आंकड़े जिलों के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है।

दरअसल, पिछले दिनों विभागीय समीक्षा के क्रम में यू डायस पर रिपोर्ट अपलोड करने के दौरान लापरवाही की बात सामने आई है। इस कारण स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों के डाटा में गड़बड़ी हुई। एक तरफ स्कूलों में लगातार निर्माण कार्य हो रहे हैं, ऐसे में निर्माण कार्य के बावजूद बढ़ने के बदले संसाधन घट ही गए। गौरतलब है कि विभागीय समीक्षा के क्रम में पाई गई गड़बड़ी में सूबे के स्कूलों से 6125 कमरे, सात हजार के करीब शौचालय, 256 जल स्रोत और जिन विद्यालयों में बीते साल तक बिजली थी, ऐसे 5473 स्कूलों में रिपोर्ट के मुताबिक बिजली सुविधा भी गायब हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें