Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation into Principal Appointing Wife as Aadhar Operator in Bhagalpur School

पंचानंद झा प्लस टू स्कूल में आधार ऑपरेटर बहाली की फिर से होगी जांच

प्रधानाध्यापक द्वारा पत्नी को ही ऑपरेटर बना देने के मामले में डीपीओ ने किया था

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
पंचानंद झा प्लस टू स्कूल में आधार ऑपरेटर बहाली की फिर से होगी जांच

भागलपुर, वरीय संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड के पंचानंद झा प्लस टू स्कूल के आधार केंद्र में प्रधानाध्यापक द्वारा पत्नी को ही आधार ऑपरेटर बना दिये जाने के मामले फिर से जांच होगी। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने एक बार फिर डीपीओ (एसएसए) बबीता कुमार को निर्देश दिया है। डीईओ ने डीपीओ को स्पष्ट रूप से कहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में विद्यालय में एचएम ने अपनी पत्नी को ही आधार सेंटर में ऑपरेटर बनाया, इसकी गहन जांच की जाए। उन्होंने इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। गौरतलब है कि साल 2022 में जब जिले के स्कूलों में आधार सेंटर खोले जाने का निर्णय लिया गया था तो सबसे पहले इसी स्कूल में आधार केंद्र खुला था। साथ ही आनन-फानन में स्कूल के प्रधानाध्यापक मनीष सिंह ने पत्नी आरती सिंह को ही इस स्कूल का आधार ऑपरेटर बना दिया था।

आधार गड़बड़ी में लगा जुर्माना जमा करने को विभागीय खाता तय

जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित 31 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए आधार सेंटर खोला गया था। इन सेंटर में आधार अधिनियम से छेड़छाड़ के मामले में जिले के 23 आधार ऑपरेटरों पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की थी। इनमें से पांच आधार ऑपरेटरों को एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया था, जबकि 18 पर कुल 17 लाख 10 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जुर्माने की राशि जमा करने के लिए विभागीय खाता नंबर उपलब्ध करा दिया गया है। पहले ऑपरेटरों पर लगाए गए जुर्माने की यह राशि इस खाते में जमा होगी, इसके बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसे मुख्यालय भेज दिया जाएगा।

फिर से खोले जाएंगे 18 स्कूलों के आधार केंद्र

इधर, जिले के स्कूलों में बंद किये गए आधार सेंटर एक बार फिर से एक्टिव हो जाएंगे। इसको लेकर डीपीओ (एसएसए) बबीता कुमारी ने यूआईडीएआइई के निदेशक को पत्र लिखा है। डीपीओ ने बताया कि पूर्व में जिले के स्कूलों में आधार बनाने वाले 23 ऑपरेटरों पर आधार अधिनियम से छेड़छाड़ करने के मामले में केंद्र को इनएक्टिव करते हुए बंद कर दिया था। इस कारण स्कूलों में बनने वाले बच्चों के आधार केंद्र में समस्या हो रही थी। इसलिए फिर से इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है। डीपीओ ने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा कार्रवाई के बाद 23 में से पांच ऑपरेटर को छोड़ 18 को फिर से प्रशिक्षण दिलाया गया है। जबकि जिन पांच ऑपरेटरों को एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया था, उन केन्द्रों में सेकंडमैन के माध्यम से आधार केंद्रों को फिर से खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 43 हजार छात्रों का आधार कार्ड नहीं बन सका है।

ब्लैकलिस्टेड हुए पांच आधार ऑपरेटर नहीं होंगे बहाल

बता दें कि भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के स्कूलों में खोले गए आधार केंन्द्रों में ऑपरेटरों द्वारा लगातार आधार अधिनियम से छेड़छाड़ करने की शिकायत यूआईडीएआई को मिल रही थी। इसकी जांच के बाद मामला सही पाया गया था। इसी आधार पर यूआईडीएआई के रीजनल कार्यालय रांची के उपनिदेशक ने भागलपुर जिले के पांच आधार ऑपरेटरों को एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया था। इनमें प्रदीप कुमार, तारिक अनवर, रवि झा, मुकेश कुमार मंडल और विक्की कुमार शामिल हैं। इन ऑपरेटरों की फिलहाल एक साल तक बहाली नहीं की जाएगी।

बदल जाएंगे जिले के आधार केन्द्रों के नोडल अधिकारी

यूआईडीएआई की ओर से आधार ऑपरेटरों पर हुई कार्रवाई के बाद फिर से जिले के स्कूलों में आधार केन्द्रों को खोले जाने की तैयारी है। इस बार आधार निर्माण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए, इसकी मॉनिटरिंग जिला शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने डीपीओ बबीता कुमारी को निर्देश दिया है। डीईओ ने कहा है कि जिले के आधार के नोडल अधिकारी को लेकर लगातार कई शिकायतें मिली हैं। इसलिए आधार केन्द्रों के खुलने से पहले नए नोडल अधिकारी को चिह्नित कर उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल जिले के आधार केन्द्रों के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा विभाग के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर मनोज शाही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें