Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInternational Maithili Conference Planning Meeting Held in Bagha Village

सहरसा: अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन को ले बैठक

सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के बघवा गांव में विद्यापति चेतना समिति की बैठक आयोजित की गई। 23 मार्च को प्रमंडलीय मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आयोजन होगा। समिति ने क्षेत्र के बौद्धिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन को ले बैठक

महिषी, एक संवाददाता । सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के बघवा गांव स्थित बाबा दलान पर सम्भावित अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन पर विचार विमर्श को लेकर विद्यापति चेतना समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष राधा कांत ठाकुर उर्फ फेकन ठाकुर की अध्यक्षता व मिथिला मैथिली के अभियानी जय राम झा के संचालन में संचालित बैठक में आगामी 23 मार्च को प्रमंडलीय मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा व विचार विमर्श हुआ। जय राम सहित समिति के सचिव नन्दकुमार चौधरी एवं संरक्षक डॉ. शिलेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी बौद्धिक गांव में जनसम्पर्क व बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते इसमें हरसम्भव सहयोग करने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें देश विदेश से विद्वतजन को आने के लिए आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में स्मारिका का प्रकाशन व विमोचन सहित आगत अतिथियों के आतिथ्य सेवा किया जायेगा। सम्मेलन के दौरान मिथिला विभूति एवं मिथिला सम्मान भी देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति सम्मेलन म बैठक में बिन्दी प्रसाद झा, शम्भू राय, प्रशांत कुमार, ललन झा, डॉ. बिजल, प्रेम कुमार राय, नरेश चन्द्र राय, भोला राय, रौशन मिश्र, विलास राय सहित अन्य बुद्धिजीवी ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें