Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIntermediate Exam Conducted in Bhagalpur Physics Geography and Business Studies

इंटर परीक्षा : फिजिक्स ने उलझाया तो हिंदी ने दी राहत

जिले के 58 केंद्रों पर चल रही है परीक्षा, 15 को होगा समापन आज पहली

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 6 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
इंटर परीक्षा : फिजिक्स ने उलझाया तो हिंदी ने दी राहत

भागलपुर, वरीय संवाददाता। इंटरमीडिएट परीक्षा के क्रम में बुधवार को पहली पाली में साइंस संकाय के परीक्षार्थियों की फिजिक्स विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय के भूगोल तथा कॉमर्स संकाय के बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा हुई। जिला नियंत्रण कक्ष से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दोनों पाली में कुल 27973 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 489 गैरहाजिर रहे। वहीं किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित किये जाने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि बुधवार को कुल 28462 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन इनमें 27973 ही शामिल हुए। इनमें पहली पाली में 19672 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 329 गैरहाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में 8301 परीक्षार्थी परीक्षा में मौजूद रहे, जबकि 160 अनुपस्थित रहे। इधर, देरी से आने के कारण मुस्लिम हाई स्कूल में चार तथा महादेव सिंह कॉलेज स्थित केंद्र पर भी चार कुल आठ परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। पहली पाली में नवस्थापित जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले छात्र, रौनक, मुकेश तथा प्रियरंजन ने बताया कि प्रश्नपत्र थोड़े उलझाऊ थे। सवालों ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन अच्छे अंक आने की उम्मीद है। वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई, भाषा की परीक्षा ने परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत दी। अब गुरुवार को पहली पाली में साइंस और कॉमर्स संकाय के अंग्रेजी विषय तथा दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय तथा वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें