पॉलिटेक्निक कॉलेज में उमंग-2025 की शुरुआत आज से
प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन क्रिकेट का खेला जाएगा मुकाबला पॉलिटेक्निक भागलपुर व
भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रमंडलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग की शुरुआत शुक्रवार से होगी। जबकि प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी को होगा। इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कैरम (सिंगल-पेयर), चेस टेबल टेनिस समेत गायन-क्विज व स्टोरी राइटिंग आदि का भी आयोजन होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने बताया कि इस प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का उद्घाटन प्रभारी डीएम प्रदीप कुमार सिंह करेंगे। इसमें नाथनगर स्थित टेक्सटाइल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक बांका और भागलपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर और टेक्सटाइल टेक्नॉलोजी नाथनगर के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता से होगी। वहीं दूसरे सत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका और नाथनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ क्रिकेट मैच होगा। बताया कि प्राइज वितरण समारोह 13 जनवरी को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।