इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आज से होगा आगाज
भागलपुर में मारवाड़ी कॉलेज की मेज़बानी में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो रही है। पहले दिन कप का अनावरण होगा और मैच 8 जनवरी से खेले जाएंगे। 9 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो जाएगी। हालांकि इसके मैच 8 जनवरी से खेले जाएंगे। पहले दिन मारवाड़ी कॉलेज में प्रतियोगिता के कप का अनावरण कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन सचिव ने बताया कि मैच में 9 टीमों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कप अनावरण के समय प्रयास है कि मैच में हिस्सा लेने वाली सभी नौ टीमों के कप्तान, मैनेजर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य-प्राचार्य, सहित अन्य कमेटियों के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी कप्तानों को खेल से संबंधित जरूरी जानकारी भी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।