Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInter-College Badminton Tournament 2024-25 Held at JP College Narayanpur

जेपी कॉलेज का महिला और पुरूष वर्ग पहुंचा फाइनल में

नारायणपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के जेपी कॉलेज, नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष और

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 16 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
जेपी कॉलेज का महिला और पुरूष वर्ग पहुंचा फाइनल में

प्रखंड के जेपी कॉलेज, नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष और महिला) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. बिजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय कुमार जायसवाल, सचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद थे। प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र बुके और माल्यार्पण कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। पहला मैच पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज और जेपी कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। महिला वर्ग में पहला मैच जेपी कॉलेज और बीएन कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमे जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। अगला मैच जीबी कॉलेज और एसएम कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें जीबी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. अक्षय अंजनी, आयोजन सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, ऑब्ज़र्वर डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, सेलेक्टर्स संजय कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, पूर्व जिला परिषद घंटु सिंह, आदि के अलावा सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें