Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection Reveals Use of Traditional Stove for Midday Meal Instead of LPG in Bihar Schools

चूल्हे पर एमडीएम बनवाने के मामले में दो एचएम से स्पष्टीकरण

नारायणपुर प्रखंड का मामला, बीडीओ ने दोनों एचएम को किया शोकॉज एमडीएम संचालन में मिली

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 10 March 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
चूल्हे पर एमडीएम बनवाने के मामले में दो एचएम से स्पष्टीकरण

भागलपुर, वरीय संवाददाता। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में स्कूल में एलपीजी गैस की बजाय चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाए जाने के मामले में जिले के दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसको लेकर नारायणपुर प्रखंड के बीडीओ ने पत्र जारी किया है। पत्र में बीडीओ ने कहा है कि विभाग की ओर से एलपीजी चूल्हे पर बच्चों के लिए एमडीएम बनाए जाने का निर्देश है, जबकि चूल्हे पर एमडीएम बनाया जाना विभागीय आदेश की अवहेलना है। बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय नुरुद्दीनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मिश्रित दाल की जगह एक ही तरह की मसूर दाल बनाए जाने और भंडार में खाद्य सामग्री या दाल समेत अन्य नहीं होने पर स्पष्टीकरण पूछा है। जबकि स्कूल में साफ-सफाई भी नहीं थी। उन्होंने सरकारी राशि की निकासी कर गबन व दुरुपयोग की आशंका जताई है। इसको लेकर उन्होंने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

इधर, प्राथमिक विद्यालय अमरी के प्रधानाध्यापक से भी चूल्हे पर ही एमडीएम बनाने पर स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही पूछताछ करने पर रसोइया को डराने-धमकाने की बात कही गई है। जबकि उपस्थिति पंजी के अनुसार भौतिक रूप से बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई। वहीं स्कूल में गंदगी का ढेर व जलावन का ढेर समेत अन्य अनियमितताएं पाई गईं हैं। इसको लेकर बीडीओ ने संबंधित दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से दिसंबर, जनवरी व फरवरी का वाउचर तथा पीपीए की छायाप्रति भी मांगी है। साथ ही कहा है कि तीन दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी सुस्पष्ट रिपोर्ट मांगी है। जबकि डीपीओ (एमडीएम) व डीईओ को भी इसकी जानकारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।