Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection of Under-Construction Judicial Court Buildings in Nirmali by High Court Justice

सुपौल : निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण का निरीक्षी न्यायाधीश रविवार को करेंगे निरीक्षण

निर्मली में निर्माणाधीन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की 15 कोर्ट बिल्डिंग और 180 कैदी के लिए हाजत का निरीक्षण हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव राय ने किया। इस कार्य का शिलान्यास 4 अक्टूबर 2024 को हुआ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल :  निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण का निरीक्षी न्यायाधीश रविवार को करेंगे निरीक्षण

निर्मली । एक संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय में निर्माणाधीन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के 15 कोर्ट बिल्डिंग,180 कैदी के लिए हाजत, सामुदायिक भवन का निरीक्षण हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सह सुपौल जिला के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय रविवार को करेंगे। मालूम हो कि 4 अक्टूबर 2024 को 44 करोड़ की लागत पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय आदि भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास निरीक्षी न्यायमूर्ति ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। निर्माण स्थल पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार सिंह, डीएम कौशल कुमार, एसडीएम संजय कुमार सिंह सहित कई और अधिवक्ता गण उपस्थित थे। निरीक्षी न्यायाधीश द्वारा निर्माणाधीन कोर्ट भवन का निरीक्षण दूसरी बार किया जा रहा है। निर्मली में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, न्यायिक अधिकारी आवास, कारा आदि भवन निर्माण के लिए पटना हाईकोर्ट में सीडब्ल्यूजेसी और एमजेसी वाद करने वाले अधिवक्ता सह निर्मली विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष रामलखन प्रसाद यादव ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु एमजीसी नंबर 1235 / 2022 में माननीय हाईकोर्ट के 2 न्यायमूर्ति की खंडपीठ द्वारा 4 अप्रैल 2024 को पारित अपने अंतिम आदेश में 31 दिसंबर 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित कर दिया था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें