सोनपुर के मुख्य परियोजना प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ किया नवगछिया व अन्य स्टेशनों का औचक निरीक्षण
नवगछिया में अमृत भारत योजना के तहत सोनपुर डिवीजन के रेलवे स्टेशनों का प्रमोद कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एफओबी और एस्कलेटर की खुदाई पर नाराजगी जताई। 2023 में प्रधानमंत्री...
नवगछिया । निज संवाददाता अमृत भारत योजना के तहत सोनपुर डिवीजन के अंतर्गत बनने वाले स्टेशनों को लेकर के मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक (गति शक्ति) प्रमोद कुमार ने नवगछिया और काढागोला रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान इन्होंने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बनने वाले एफओबी के साथ एस्कलेटर के लिए की गई खुदाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द शुरू होना चाहिए था। लेकिन कुछ कारणवस अभी तक नहीं शुरू हो पाया है।
मौके पर मौजूद बिहपुर एईएन को कई निर्देश दिये। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर लगभग 22 करोड़ की लागत से एफओबी, रेस्टोरेंट और मॉल आदि बनना था। 2023 में इस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था। लेकिन अभी तक यहा पर कार्य मिट्टी भराई और मिट्टी खुदाई तक ही हो पाया है। प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि योजना को लेकर के सभी तरह की तैयारी है। जनवरी के अंत तक यह कार्य शुरू होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।