Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection of Nurseries by Bhagalpur DFO Shweta Kumari Addressing Crop Damage by Nilgai

नीलगाय के आतंक से किसानों को मिलेगी राहत

नवगछिया, निज संवाददाता। भागलपुर डीएफओ श्वेता कुमारी ने अपने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर डीएफओ श्वेता कुमारी ने अपने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को नवगछिया एवं बिहपुर नर्सरी के साथ-साथ किसानों के द्वारा संचालित नर्सरी का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंघिया मकनदपुर गांव स्थित राकेश चौधरी के नर्सरी को देखकर उन्होंने उनसे जानकारी ली और पौधे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर वहां मौजूद किसानों ने नीलगाय से फसलों को हो रहे नुकसान के बारे में अवगत कराया। श्वेता कुमारी ने बताया कि यहां पर जिस तरह से नीलगाय की परेशानी है इसके लिए प्रशासन की ओर से पहले ही तैयारी की जा चुकी है। मुखिया स्तर से दिए गए फॉर्मेट के आधार पर नीलगाय को शूट करने का ऑर्डर पास है, उन्होंने बताया कि नीलगाय से जिन-जिन किसानों को परेशानी हो रही है, उन किसानों को पंचायत स्तर पर फॉर्मेट भरकर के मुखिया के माध्यम से कार्यालय को भेज देना है। उसके बाद उसे शूट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत जो भी नर्सरी संचालित हो, या पौधा लगाया गया हो उसके रखरखाव के विषय में वन विभाग कर्मियों से जानकारी लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें