Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection of Mayaganj Hospital Repairs Ordered for Broken Windows and Improved Sanitation

मेडिसिन व आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

भागलपुर के मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने मेडिसिन विभाग और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने टूटी खिड़कियों की मरम्मत और शौचालयों की सफाई में सुधार के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने गुरुवार को मेडिसिन विभाग व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिसिन व आइसोलेशन वार्ड की टूटी खिड़कियों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि शौचालयों में सफाई की कमी पाई गई तो इसको लेकर एजेंसी को दिन में दो से तीन बार सफाई का निर्देश दिया गया। वहीं शौचालयों में एक-एक बाल्टी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि हड्डी विभाग में ऑपरेशन की वेटिंग लंबी है, इसके लिए अतिरिक्त जगह की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एचओडी मेडिसिन डॉ. अविलेष कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें