केंद्रीय जलमार्ग प्राधिकार की टीम ने किया फ्लोटिंग जेटटी का निरीक्षण
कहलगांव में केंद्रीय जलमार्ग प्राधिकार की टीम ने तीन महीने से खड़े फ्लोटिंग जेटटी का निरीक्षण किया। भागलपुर जिले में चार फ्लोटिंग जेटटी का निर्माण किया गया है, जिनका उपयोग गंगा में चलाए जा रहे फेरी...
कहलगांव में केंद्रीय जलमार्ग प्राधिकार की तीन सदस्य टीम ने बुधवार को कहलगांव में लगभग तीन माह से खड़े फ्लोटिंग जेटटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने बताया कि भागलपुर जिले में चार फ्लोटिंग जेटटी का निर्माण कराया गया है। जिसपर से बिहार सरकार द्वारा गंगा में चलाए जा रहे फेरी जहाज को इसी फ्लोटिंग जेटटी के माध्यम से चलाया जाएगा। निरीक्षण टीम के सदस्य सौरव कुमार ने बताया कि जल्द ही बिहार सरकार को सभी चारों जेटटी हस्तांतरित कर दिया जाएगा। एमओयु पर हस्ताक्षर होते ही बिहार सरकार को केंद्रीय जलमार्ग प्राधिकार द्वारा बिहार कि सभी 111 जेटटी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। बताया कि भागलपुर में चार जेटटी का निर्माण कराया गया है। जिसमें सुल्तानगंज, कहलगांव, तीनटंगा और बटेश्वर स्थान गंगा घाट को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।