Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरInspection of Chhath Ghats in Akbarnagar Ahead of Festival

नप प्रशासन ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

घाट पर आने-जाने वाले रास्ते को किया जाएगा समतल कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम और तोरण

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 Oct 2024 02:07 AM
share Share

नगर पंचायत अकबरनगर में नप प्रशासन ने छठ पूजा को देखते हुए गुरुवार को अमिया घाट, हटिया घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर छठ पूजा में छठ व्रती सहित श्रद्धालुओं को घाट पर आने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि छठ घाट के स्थलों को चिह्नित किया गया है। घाट आने-जाने वाले रास्ते पर खतरनाक रूप से बने गड्ढे को समतल कराया जाएगा। घाट आने-जाने वाले रास्तों पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था कराई जाएगी। खतरनाक घाट पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग कराया जाएगा। घाटों पर कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, तोरण द्वार के साथ-साथ पानी की व्यवस्था की जाएगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने बताया कि  छठ पूजा शुद्धता एवं स्वच्छता का पर्व है इसको लेकर साफ-सफाई बेहतर ढंग से करा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। इस दौरान अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, ग्रामीण जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें