Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection for Chief Minister s Visit DM and SP Review Facilities and Road Conditions in Nirmali

सुपौल: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण

डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने निर्मली में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और अनुमंडल कार्यालय की सजावट के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 9 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली, एक संवाददाता। डीएम कौशल कुमार एवं एसपी शैशव यादव ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर निर्मली अनुमंडल कार्यालय सहित आगमन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली सड़क मार्ग को दुरुस्त करने, अनुमंडल कार्यालय का रंग रोहन, पश्चिमी रिंग बांध से अतिक्रमण हटाने आदि का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन अनुमंडल व्यवहार न्यायालय सहित कोर्ट भवन का भी जायजा लिया। जिसको लेकर विभाग के जेईई एवं संवेदक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैरियर चौक से लेकर सिपाही चौक तक पश्चिमी रिंग बांध का बारीकी से जायजा लिया। बांध के दोनों तरफ सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को अभिलंब खाली करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने निरीक्षण भवन से स्टेशन चौक तक जर्जर सड़क को अभिलंब मरम्मत कराने का आदेश दिया। वहीं रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर ऊपर बांध पर चढ़ना में लोगों की हो रही परेशानी को लेकर ढलान पथ को मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर आगमन स्थल, कार्यक्रम स्थल सहित निर्मली रिंग बांध का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन अनुमंडल कार्यालय फील्ड पर ही होगा। जिसको लेकर सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाली सभी सड़कों एवं निर्मली रिंग बांध की मरम्मत करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। अनुमंडल कार्यालय से लेकर नवनिर्मित जजेज आवास के आगे रिंग बांध तक मिट्टीकरण एवं फाइबर ब्लॉक लगाने का आदेश दिया गया है। वहीं अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार वाली सड़क मार्ग में अनुमंडल कार्यालय परिसर में परे चहारदीवारी को तोड़कर कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावे अनुमंडल कार्यालय परिसर में चारों तरफ विभिन्न तरह का पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर साहब रसूल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार, सीओ विजय प्रताप सिंह, नगर पंचायत के ईओ शशिकांत कुमार, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, अधिवक्ता रामलखन प्रसाद यादव, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें