Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInmates to Shine in Sports Training Camps Launched in Bihar Jails

‘परिवर्तन कारा से गौरव तक बंदियों को खेल में बनाएगा दक्ष

सभी केंद्रीय काराओं में बंदियों के लिए खेल शिविर का आयोजन इस आयोजन को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
‘परिवर्तन कारा से गौरव तक बंदियों को खेल में बनाएगा दक्ष

भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य के सभी केंद्रीय काराओं में बंद बंदी विभिन्न खेलों में जलवा बिखेरेंगे। उन्हें कई प्रकार के खेलों में दक्ष बनाने के लिए शिविर आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। आईओसीएल के द्वारा परिवर्तन कारा से गौरव तक कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया जाएगा। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के लिए राज्य के पांच केंद्रीय काराओं का चयन प्रथम चरण के लिए किया गया है जिनमें भागलपुर के दोनों सेंट्रल जेल शामिल हैं। दो महीने का होगा प्रशिक्षण शिविर, भागलपुर में वालीबॉल और चेस

बंदियों के खेल प्रशिक्षण के लिए पहले चरण में चयनित पांच केंद्रीय काराओं में भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, पटना स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, केंद्रीय कारा बक्सर और मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा शामिल हैं। खेल प्रशिक्षण शिविर की अवधि दो महीने की होगी। भागलपुर के दोनों केंद्रीय कारा में वालीबॉल और शतरंज के प्रशिक्षण को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। बेऊर में भी वालीबॉल और शतरंज, बक्सर केंद्रीय कारा में बास्केट बॉल और टेबल टेनिस, मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय कारा में टेबल टेनिस और वालीबॉल को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।

27 फरवरी को शुरू होगा शिविर, महिला बंदी भी होंगी शामिल

बंदियों के खेल प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 27 फरवरी से होगी। चयनित किए गए विभिन्न खेल के लिए दो महीने तक उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जेल परिसर में खेल के लिए जरूरी उपकरण और कोर्ट आदि तैयार किया जाएगा। जेल प्रशासन ने बंदियों से उनकी स्वेच्छा के खेल को लेकर जानकारी इकट्ठा कर मुख्यालय को भेज दिया है। खास बात यह है कि खेलों का यह प्रशिक्षण शिविर महिला बंदियों के लिए भी है। खेल प्रशिक्षण के लिए एक्सपर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर पूरा होने के बाद बंदी उक्त खेलों में अपना जलवा दिखाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें