Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInfosys Hires 81 Students at IIIT Bhagalpur in Record Placement

ट्रिपल आईटी के 81 विद्यार्थियों का 9.5 लाख के पैकेज पर चयन

मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस ने किया प्लेसमेंट प्लेसमेंट प्रोग्राम में 131 विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 30 Nov 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रिपल आईटी, भागलपुर में पहली बार मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस ने एक साथ 81 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया है। दो दिनों तक चले प्लेसमेंट प्रोग्राम में 113 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 81 विद्यार्थियों को चुना है। उन विद्यार्थियों को 9.5 लाख प्रतिवर्ष सालाना का पैकेज मिलेगा। इसके पूर्व उन्हें कंपनी द्वारा 20 दिनों की विशेष ट्रेनिंग कराई जाएगी। एक साथ इतने विद्यार्थियों का चयन होने पर शुक्रवार को कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों ने केक काटा।

ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने विद्यार्थियों के चयन पर बधाई दी है। साथ ही कॉलेज के फैकल्टी की भी सराहना की है। जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थी लगातार बेहतर मुकाम हासिल कर हैं। कार्यक्रम में इंफोसिस के प्रतिनिधि के साथ संस्थान के कुलसचिव डॉ. गौरव कुमार मौजूद थे। इस उपलब्धि पर पीआरओ डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन में इतनी संख्या में विद्यार्थियों का चयन बड़ी बात है। यह संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिचायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें