आईसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर भागलपुर में गूंजा चक दे इंडिया
आतिशबाजी हुई, मिठाइयां बटी, व्हाट्सअप और फेसबुक पर बधाइयों का सिलसिला शाहनवाज ने जीत की

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के साथ ही भागलपुर में जश्न का माहौल बन गया। युवाओं की टोली कई जगहों पर सड़कों पर निकली और पटाखे भी फोड़े। कुछ जगहों पर तो मिठाइयां भी बांटी गई। परबत्ती इलाके में लॉज में रहने वाले लड़कों ने सड़कों पर निकलकर खूब जश्न मनाया। इस जीत के साथ ही भारत के नाम एक और आईसीसी ट्रॉफी हो गया है। शहर में रविवार को कई आयोजनों के बावजूद लोग दिन के 2 बजे के बाद से ही टीवी से चिपके रहे। जो घर से बाहर रहे वह भी मोबाइल पर लाइव स्कोर देखते रहे। रात करीब पौने दस बजे जब रवीन्द्र जडेजा ने चौका जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाया तो शहर में चक दे इंडिया गूंज गया। कई लोगों ने तो मोबाइल पर मैसेज देकर एक दूसरे को भारत की इस जीत की बधाई दी। जीत का जश्न मनाने में नेता भी पीछे नहीं रहे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सय्यद शानवाज हुसैन ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह जीत हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए गर्व का क्षण है। लंबे समय बाद यह ट्रॉफी जीती है। अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल हारने का जो दर्द था, उसे आज इस ऐतिहासिक जीत ने मिटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।