अंडरपास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन जाम
कुशाहा के ग्रामीणों ने फोरलेन का निर्माण कार्य को रोका लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारी...
घोघा, संवाद सूत्र। घोघा थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव के ग्रामीणों ने गांव के समीप मुंगेर-मिर्जाचोकी फोरलेन निर्माणधीन सड़क को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन जाम कर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को बाधित कर दिया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सुबह से शाम तक जाम स्थल पर डटे रहे।
वे लोग इस फोरलेन के नीचे से अंडरपास की मांग कर रहे थे। उसका कहना है कि पक्कीसराय पंचायत के बीचोंबीच निर्माणधीन फोरलेन सड़क गुजर रही है। इससे वहां के ग्रामीणों को पंचायत भवन सहित कई अन्य आवश्यक कार्य के लिए आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए अंडरपास जरूरी है ताकि लोग दैनिक कामों के लिए आसानी से आवागमन कर सके। ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास की मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है। साथ ही विरोध में धरना-प्रदर्शन के लिए भी आवेदन देकर सूचित किया गया है। मंगलवार को फोरलेन निर्माण कंपनी की कुछ अधिकारी के अलावा जाम स्थल पर कोई नहीं पहुंचा। मौके पर महेश मंडल, दिवेश मंडल,कार्तिक मंडल ,हेमंत मंडल , अमृत राज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।