बंगाल चुनाव को लेकर बढ़ी चौकसी
आजमनगर | संवाद सूत्र पश्चिम बंगाल में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार...
आजमनगर | संवाद सूत्र
पश्चिम बंगाल में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार बंगाल सीमा पर अवस्थित आजमनगर थाना प्रांगण में विधि व्यवस्था के मद्देनजर बंगाल और बिहार पुलिस की एक बैठक हुई। पश्चिम बंगाल के हरिशचन्द्रपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार दास, एसआई अजीत कुमार मंडल व आजमनगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौबे ने बैठक में भाग लिया।
पश्चिम बंगाल में विभिन्न कांडों के फरारी अभियुक्तों की सूची साझा किया गया। अवर निरीक्षक सुधीर कुमार रजक ने बताया कि बंगाल चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के पुलिस भरपूर सहयोग करेगी। किसी भी सूरत में बंगाल के बदमाशों को सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए संदिग्ध लोगों पर नजर है। बंगाल पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान की जायेगी। दोनों थाना के पदाधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पूर्ण सहयोग करेगी। बंगाल की ओर से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे क्षेत्र में गश्त और तेज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।