Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरincident: Wagon climbed on platform after breaking wall at Saharsa railway station

रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी वैगन, यात्रियों में मची भगदड़

सहरसा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल शंटिंग के दौरान मालगाड़ी की टक्कर से खड़ी वैगन दीवार तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। मंगलवार की दोपहर हुए हादसे के दौरान वहां अफरातफरी मच...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। Tue, 28 Aug 2018 08:23 PM
share Share

सहरसा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल शंटिंग के दौरान मालगाड़ी की टक्कर से खड़ी वैगन दीवार तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। मंगलवार की दोपहर हुए हादसे के दौरान वहां अफरातफरी मच गई।

 रेल परिचालन विभाग के संटिंग कर्मियों की लापरवाही के कारण लाइन नंबर-5 पर पहुंची खाद्यान्न लदी मालगाड़ी 20 मीटर दूर नहीं रुककर स्लीपर, पार्ट्स सहित अन्य सामग्री ढोने वाली अनुपयोगी रखी बीआरएम(बोगी रेल लोडिंग मल्टीपल यूज) में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवाल तोड़कर बैगन प्लेटफार्म पर चढ़ गई।

प्लेटफार्म पर मौजूद एक चापाकल को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्लेटफार्म पर वैगन को चढ़ता देख प्लेटफार्म नंबर-एक पर खड़े यात्रियों और वेंडरों में भगदड़ सी स्थिति बन गई। यात्री और वेंडर अपने-अपने सामान छोड़ भागने लगे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यात्रियों का कहना था कि दोपहर 12.55 बजे हुई दुर्घटना के दौरान वहां लगे चापाकल ढाल बन गया नहीं तो कई यात्री हताहत हो जाते। दुर्घटना के दौरान बैगन का चार चक्का पटरी से उतर गया। 

जानकारी मिलने के बाद स्टेशन अधीक्षक नवीन चन्द्र यादव, एडीईएन मनोज कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, डिप्टी एसएस अरुण कुमार, टीआई दिनेश कुमार, एएमई जी. शंकर, सीडब्लूएस शंभु कुमार, एसएसई मनोज कुमार, पीडब्लूआई सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि संटिंग स्टाफ की लापरवाही से यह घटना घटी है। परिचालन, मैकेनिकल और ट्रैक विभाग से जुड़े पदाधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

पीछे रहता संटिंग स्टाफ तो नहीं होती दुर्घटना
जानकारों की मानें तो सबसे पीछे संटिंग स्टाफ रहकर लाइन क्लियर देते रहता तो यह दुर्घटना नहीं घटती। मालगोदाम समीप का यह लाइन मालगाड़ी से सामान को उतारने और चढ़ाने में प्रयोग में लाया जाता है। जो प्लेटफार्म नंबर-एक से सटा है। दिन-रात इस प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें