Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरIncident in Bhagalpur Bihar maternal uncle and two home guards death in road accident

भागलपुर में हादसा, दो होमगार्ड जवान सहित मामा-भांजे की मौत

भागलपुर के सबौर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित बंशीटीकर मोड़ पर गेहूं लदे ट्रक के सामने अचानक आयी कार को बचाने के चक्कर में ट्रक, कार और लोदीपुर थाने की गाड़ी आपस में टकरा गयी। टकराते ही तीनों गाड़ी...

Malay Ojha भागलपुर। कार्यालय संवाददाता, Sat, 7 March 2020 04:14 PM
share Share

भागलपुर के सबौर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित बंशीटीकर मोड़ पर गेहूं लदे ट्रक के सामने अचानक आयी कार को बचाने के चक्कर में ट्रक, कार और लोदीपुर थाने की गाड़ी आपस में टकरा गयी। टकराते ही तीनों गाड़ी बायपास से 15 फीट नीचे जा गिरी। इस घटना में लोदीपुर थाने में कार्यरत दो होमगार्ड के जवान और दो अन्य लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं लोदीपुर के एसआई कमलजीत गंभीर रुप से घायल हो गए है। उसके सिर पर चोट आयी है। जिसका इलाज चल रहा है। 

मृतक में सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के पेन गांव के रहने वाले कैलाश यादव (52) वर्षीय और तिलकपुर महेशी के रहने वाले उदय यादव (50) वर्षीय थे। दोनों लोदीपुर में होमगार्ड की ड्यूटी करते थे। वहीं दूर के रिश्ते में मामा-भांजा सुरेंद्र यादव (40) वर्षीय और धीरज यादव (25) वर्षीय की भी मौके पर ही मौत हो गयी। सुरेंद्र यादव कजरैली थानाक्षेत्र के गोड्डी के रहने वाले थे। और धीरज यादव खगड़िया के परबत्ता थानाक्षेत्र के अररिया बलहा के रहने वाले थे। धीरज अपनी बहन के ससुराल कजरैली गोड्डी से लौट रहे थे। इसी दौरान सुरेंद्र यादव भी जीरोमाइल जाने की बात कहीं। सुरेंद्र भी धीरज की गाड़ी पर सवार हो गए और दोनों वंशीटीकर के पास आकर रुके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब यह हादसा हुआ उस समय मामा-भांजा गाड़ी से उतरकर बात कर रहे थे। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बालू की खरीद के लिए दोनों खड़े थे। सूचना मिलते ही सबौर, जीरोमाइल और लोदीपुर थाने की पुलिस पहुंचकर तीनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से गड्ढ़े से बाहर निकाला। इस दौरान जीरोमाइल से लेकर बंशीटीकर तक ट्रकों का लंबा जाम लग गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जीरोमाइल की तरफ गेहूं लदा ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी समय ग्लोकल की तरफ से बायपास पर कार चढ़ने की कोशिश कर रही थी। कार सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की। इस दौरान आगे खड़ी लोदीपुर थाने की गश्ती गाड़ी से जाकर टकरा गयी। वहीं ट्रक मोड़ने के दौरान कार में भी जोर का टक्कर हुआ। तीनों गाड़ी सीधे नीचे जाकर गिर गयी। इस दौरान गाड़ी के बाहर खड़े दोनों होमगार्ड और दो अन्य लोग ट्रक और कार में बुरी तरह से फंस गए। इस दौरान कार के परखचे उड़ गए।

रो-रोकर बुरा हाल 
मेडिकल कॉलेज में चारों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। घटना के बारे में धीरज के बहनोई सरपंच मुकेश यादव ने कहा कि दोनों वहां पर खड़ा था तभी गाड़ी आकर टकरा गयी। सुरेंद्र मजदूरी का काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें