अररिया: द्वादश ज्योर्तिलिंगम देख श्रद्धालु ले रहे आध्यात्मिक आनंद
कुर्साकांटा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला का उद्घाटन हुआ। यहां श्रद्धालु बैद्यनाथ, केदारनाथ, महाकालेश्वर जैसे ज्योर्तिलिंगों का...
कुर्साकांटा, एक संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव शक्ति शिवालय तेगछिया द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला का उद्घाटन के बाद अब यहां श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। यहां आकर्षण का केन्द्र बैद्यनाथ, भीम शंकर, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, सोमनाथ, त्रियम्बकेश्वरम, काशी विश्वनाथ, घृष्णेश्वर सहित अन्य द्वादश ज्योर्तिलिंगम का प्रतिरूप है। इसका दर्शन लोग आध्यात्मिक आनंद ले रहे हैं। भारतवर्ष के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है। वही इस कार्यक्रम में बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी शिव परमात्मा के बच्चे शामिल हो रहे हैं। इससे पूर्व इसका उद्घाटन फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी , प्राचार्य त्रिलोकनाथ झा व मौजूद ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने विधिवत फीता काटकर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।