Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInauguration of PCC Road and Drain in Khagaria s Ward 15 by Chairperson Prabha Devi

खगड़िया :नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन

खगड़िया के मानसी नगर पंचायत के वार्ड 15 में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने पीसीसी सड़क और नाला का उद्घाटन किया। 10.62 लाख की लागत से निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 17 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

खगड़िया। एक प्रतिनिधिजिले के मानसी नगर पंचायत के वार्ड 15 में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने शुक्रवार को पीसीसी सड़क सह नाला का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत का तेजी से विकास किया जा रहा है। नगरवासियों को हर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। 10.62 लाख की लागत से सड़क और नाली का निर्माण किया गया है। नगर पंचायत मानसी के वार्ड संख्या 15 में प्रमोद राम के घर से निरंजन डीलर के घर होते हुए मानसी ब्लॉक तक निर्माण किया गया है। स्थानीय वार्ड पार्षद एवं नागरिकों ने परियोजना को लेकर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि यह सड़क और नाली निर्माण सफाई व्यवस्था में सुधार करेगी और यातायात को सुगम बनाएगा। मुख्य पार्ष ने कहा कि मानसी नगर पंचायत के हर घर तक सड़क और नाली की सुविधा पहुंचाना मेरा उद्देश्य है। मानसी नगरवासियों को हर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। वाहिबमुख्य अतिथि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सड़क और नाली निर्माण स्थानीय नागरिकों को राहत प्रदान करेगा। विशिष्ट अतिथि उप मुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन ने कहा कि नगर पंचायत मानसी को बेहतर बुनियादी सुविधाओं से लैस करना मेरी प्राथमिकता है। मैं स्थानीय नागरिकों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर 15 की वार्ड पार्षद रामजाती देवी ने की। उद्घाटन समारोह में वार्ड पार्षद डेविड कुमार, अवधेश कुमार, दीनानाथ चंद्रवंशी, संवेदक पंकज कुमार निराला आदि उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें