विवि की खबरें: एसएम कॉलेज में खुला सेहत केंद्र, कुलपति ने किया उद्घाटन
भागलपुर में सुंदरवती महिला महाविद्यालय में सेहत केंद्र का उद्घाटन प्रो. जवाहर लाल ने किया। उन्होंने सेहत जागरूकता बढ़ाने और प्राथमिक जांच की सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात की। प्राचार्य डॉ. मुकेश...

भागलपुर, वरीय संवाददाता सुंदरवती महिला महाविद्यालय में सेहत केंद्र का आगाज गुरुवार को हो गया। इस सेंटर का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्याद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने किया। इस मौके पर कुलपति ने महाविद्यालय प्रशासन को सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ाने व इस सेहत केंद्र पर प्राथमिक जांच व इलाज से जुड़ी हरेक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सेहत केंद्र पर छात्राओं से जुड़ी समस्याओं के जांच व इलाज के लिए रोजाना अलग-अलग चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता के अभाव में होने वाले रोग, रक्तदान, कैंस, फाइलेरिया को लेकर जागरूकता व जांच कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा। मौके पर पृथा बासु, अंजू कुमारी, अनुराधा, दीपक कुमार दिनकर, अतुल घोष, श्वेता सिंह, कोमल, सांत्वना, पीटीआई सुधांशु, कानन राजू, व छात्राओं में प्रतिमा, दिव्या, रानी, स्नेहा, स्वाति, जाह्नवी सरगम, साक्षी, शांभवी, आकृति, अंजली, निकिता, समीक्षा आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।