बीएन कॉलेज में एनएसएस के सेहत केंद्र का उद्घाटन
भागलपुर के बीएन कॉलेज में एनएसएस द्वारा सेहत केंद्र का उद्घाटन किया गया। पूर्व कुलपतियों और प्रोफेसर इंचार्ज ने इस केंद्र की आवश्यकता पर जोर दिया, जहां विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं का...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के सेहत केंद्र का उद्घाटन हुआ। बीएन मंडल विवि के पूर्व कुलपति अवध किशोर राय, जेपी विवि के पूर्व कुलपति फारूक अली एवं पूर्व प्रभारी कुलपति क्षेमेंद्र सिंह और कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अतिथियों ने सेहत केंद्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर महाविद्यालय में एक सेहत केंद्र का होना अनिवार्य है। जहां विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। सेहत केंद्र का नोडल ऑफिसर डॉ. इरशाद अली को बनाया गया है। इस अवसर शुभम, तानिया, संजीव, कारण, मिथिलेश, अभिषेक, निधि, लिप्सा, रामवीर, शिवानी, प्रियंका, अमन शुक्ला, सानू मिश्रा, दिव्य राज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।