Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरInauguration of 100-Foot Flag and I Love Simri Bakhtiyarpur Selfie Point

सहरसा: आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी प्वाइंट तैयार

सिमरी बख्तियारपुर में आज 12 बजे 'आई लव सिमरी बख्तियारपुर' सेल्फी प्वाइंट और 100 फीट का तिरंगा झंडा लहराने का विधिवत उद्घाटन होगा। नगर परिषद ने सभी नागरिकों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 6 Nov 2024 06:12 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के उच्च विद्यालय मैदान एवं उच्च विद्यालय छठ घाट पोखर के समीप आज गुरूवार को आईं लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी प्वाइंट एवं टांवर पर 1 सौ फीट का तिरंगा लहराने का विधिवत शिलान्यास किया जाएगा। इसके गवाह नगर की जनता बनेंगी। नगर परिषद के द्वारा नगर की जनता को उद्घाटन समारोह में भाग लेने की अपील की गई है। इस आशय की सूचना देते हुए नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम एवं उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर के आम नागरिकों के समक्ष नगर का गौरव आई लव सिमरी बख्तियारपुर का सेल्फी प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को इसका उद्घाटन 12 बजे होंगा। इस समारोह में सभी नगर वासियों को शिरकत करने की अपील भी की गई है। मौके पर सेल्फी प्वाइंट के डिजाइनर अबु तोराब ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट का कार्य अंतिम चरण में हैं। सजाबट का कार्य अंतिम चरण में है। इस सेल्फी प्वाइंट का डिजाइन दुबई इजिप्शियन मॉडल के आधार पर किया गया है। यह डिजिटल लाईट से सुसज्जित होगा। जिसका नजारा रात मे भी देखने वाला होगा। उन्होंने कहा कि मौके सेल्फी प्वाइंट के बगल में 1 सौ फीट का तिरंगा झंडा भी लहराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें