स्वच्छता सर्वेक्षण में सहरसा रेलवे स्टेशन ने इस बार खगड़िया को पीछे छोड़ा, मिला 289वां रैंक
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत रैंकिंग में कोसी क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेशन सहरसा को 289 वां रैंकिंग मिला है। ए ग्रेड दर्जा प्राप्त सहरसा स्टेशन ने सफाई व्यवस्था को सुधारते पिछले साल से 34 रैंक ऊपर जगह बनाई...
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत रैंकिंग में कोसी क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेशन सहरसा को 289 वां रैंकिंग मिला है। ए ग्रेड दर्जा प्राप्त सहरसा स्टेशन ने सफाई व्यवस्था को सुधारते पिछले साल से 34 रैंक ऊपर जगह बनाई है।
पिछले साल नीचे से सिर्फ 9 रैंक ऊपर स्थान बनाने वाले सहरसा स्टेशन की लचर सफाई व्यवस्था के कारण खूब किरकिरी हुई थी। हालांकि इस साल भी मिली रैंकिंग को बेहतर नहीं कहा जा सकता लेकिन पिछले साल से अच्छी स्थिति के कारण अधिकारियों और कर्मियों को कुछ राहत जरूर मिली है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत सर्वेक्षण-2018 थर्ड पार्टी से अप्रैल महीने में कराया था। इसमें देश भर के कुल 407 स्टेशन में से ए-1 दर्जा के 75 और ए दर्जा के 332 स्टेशन शामिल हैं।
जिसमें सहरसा को प्रोसेस ऑडिट स्कोर में 193.92, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 181.25, सिटीजन फीडबैक स्कोर में 234.75 और कुल स्कोर 609.91 प्राप्त हुआ। इस आधार पर सहरसा स्टेशन को 289 वां रैंकिंग मिला। पिछले साल मिले 323 रैंकिंग पर नजर डाले तो उस समय प्रोसेस ऑडिट स्कोर में 103.8, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 150.4, सिटीजन फीडबैक में 135.4 और कुल स्कोर में 389.7 अंक ही प्राप्त हुए थे।
खगड़िया स्टेशन को पीछे छोड़ा
स्वच्छता रैंकिंग में पिछले साल खगड़िया से 63 रैंकिंग नीचे सहरसा स्टेशन था। जबकि इस बार सहरसा ने खगड़िया को पीछे छोड़ दिया है। इस बार खगड़िया स्टेशन को स्वच्छता सर्वेक्षण में 292 वां रैंकिंग मिला है। वहीं सहरसा का रैंकिंग 3 अंक ऊपर 289 है। पिछले साल खगड़िया स्वच्छता रैंकिंग में 260 और सहरसा 323 वां पर था। इस साल खगड़िया को प्रोसेस ऑडिट स्कोर में 179.75, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 240.23, सिटीजन फीडबैक में 180.77 और कुल स्कोर में 600.74 प्राप्त हुए हैं।
पूर्णिया ने 12 अंक अधिक पाकर ऊपर बनाई जगह
पूर्णिया स्टेशन ने भी रैंकिंग में सुधार लाते 12 अंक अधिक पाकर ऊपर जगह बना ली है। पूर्णिया को पिछले साल 249 वां रैंक मिला था जो इस साल 237 वां है। पूर्णिया को इस साल प्रोसेस ऑडिट स्कोर में 201.60, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 234.08, सिटीजन फीडबैक में 245.11 और कुल स्कोर में 680.79 प्राप्त हुए हैं।
कटिहार से किशनगंज स्टेशन की बेहतर सफाई
रैंकिंग के आधार पर कटिहार से किशनगंज स्टेशन की सफाई बेहतर है। कटिहार को जहां इस साल 144 वां रैंकिंग मिला है। वहीं किशनगंज को 73 वां रैंकिंग मिला है। कटिहार स्टेशन को प्रोसेस ऑडिट स्कोर में 226.15, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 237.81, सिटीजन फीडबैक में 309.38 और कुल स्कोर में 773.34 प्राप्त हुए हैं। किशनगंज को प्रोसेस ऑडिट स्कोर में 258.65, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 276.15, सिटीजन फीडबैक में 303.09 और कुल स्कोर 837.89 प्राप्त हुए हैं। जोगबनी को 288, सिलीगुड़ी को 132, न्यू अलीपुर द्वार को 79, अलीपुर द्वार को 97, कामाख्या स्टेशन को 86 वां रैंकिंग मिला है।
सहरसा स्टेशन की सफाई व्यवस्था में और करना पड़ेगा सुधार
हर रोज 12 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही वाले सहरसा स्टेशन की सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने की जरूरत है। स्टेशन की नियमित रूप से पानी से धुलाई के अलावा मशीन से क्लीनिंग पर जोर देना पड़ेगा। कचरे को फेंकने के लिए पर्याप्त मात्रा में डस्टबीन लगाना पड़ेगा। यात्रियों और वेंडरों में डस्टबीन में गंदगी फेंकने की आदत डालनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।