सर्कुलेटिंग एरिया में प्रतिदिन सज रही अवैध दुकानें
भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने अवैध दुकानों की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये दुकानें जाम का कारण बनती हैं और शाम को असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। अधिकारियों...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले दोनों मुख्य गेट के सामने अवैध रूप से दुकानें लगी रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन अवैध दुकानों के कारण जाम भी लगता है। शाम ढलने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी ऐसी दुकानों पर लगता है। रेलवे के बड़े अधिकारी के आने पर अवैध दुकानों को सर्कुलेटिंग एरिया से हटा दिया जाता है। अधिकारी के जाने पर दुकानें फिर से सज जाती हैं। इन दुकानों पर वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी कुछ नहीं करते। आरपीएफ और जीआरपी की नजर इन दुकानों पर नहीं पड़ती। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि अवैध दुकान लगाने की इजाजत नहीं है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।