Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Sand Mining Threatens Kosi Riverbank Safety in Kishanpur

सुपौल : बालू खनन से कोसी बाध पर मंडरा रहा है खतरा

किशनपुर में पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर अवैध बालू खनन जारी है, जिससे तटबंध पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन के कारण नदी का रास्ता बदल गया है और अब कई गांव तटबंध के पास आ गए हैं। लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 19 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बालू खनन से कोसी बाध पर मंडरा रहा है खतरा

किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर नदी किनारे बालू का अवैध खनन जारी है। तेजी से हो रहे बालू खनन से तटबंध पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले नदी इस इलाके से काफी दूर होकर बहती थी। लेकिन अवैध खनन के कारण नदी का रास्ता बदल गया है। अब नदी गांव के घर के काफी करीब आ गई है। अवैध खनन का नतीजा है कि कोसी ने तटबंध किनारे बसे कई गांव को अपनी गोद में समेट लिया है और अब कई गांव के पास तटबंध से सटकर बह रही है। अवैध खनन माफियाओं की मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात के अंधेरे में ही नहीं दिन के उजाले में भी बालू का अवैध खनन चलता रहता है। ग्रामीण रमेश यादव, रंजीत यादव, हरिनारायण मुखिया, सेवक मुखिया, दीपेश कुमार, पप्पू यादव, बाबू नंद मुखिया, जगदेव मुखिया, ढलाई ठाकुर, विश्वनाथ मुखिया, सियाराम यादव, कुसुम मुखिया, संपत मुखिया, झखन सादा आदि ने बताया कि बालू का अवैध खनन दिन-रात चलता है। कहा कि जेसीबी मशीन से लगभग 10 से 15 फीट गड्डा कर बालू को निकाला जा रहा है। लेकिन कभी भी अधिकारी इधर झांकने तक तक नहीं आते हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि अगर जल्द बालू खनन नहीं रोका गया तो इस बार बरसात में कोसी तांडव मचाएगी। लोगों ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग डीएम से की है। लोगों का कहना है कि नदी से इस तरह बालू निकाली जा रही है कि नदी की दशा देखकर राह चलते लोग भी काफी दुःखी हैं। लोगों का कहना है कि खनन माफिया और प्रशासन के मिलीभगत से हर रोज दर्जनों टेलर निकासी की जा रही है। जहां बालू भरे ट्रैक्टरों राह चल रहे स्थानीय लोग परेशान रहते हैं। वहीं तेजी से अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसने में प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। खनन माफिया क्षेत्र के मौजहा, नौआबाखर, दुबयाही,पिरगंज, हांस ,परसा माधो आदि के कई जगहो पर नदियों में बने बड़े-बड़े गड्ढे को देखकर नदी की सुरक्षा के साथ-साथ जलीय जीवों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े होने लगे हैं। लोगों का कहना कि खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है। इसी वजह से थाने की पुलिस बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ नहीं पाती है।

कार्रवाई के प्रति विभागीय अधिकारी है उदासीन

कोसी तटबंध के भीतर बालू का अवैध खनन पिछले कई दिनों से जारी है। अवैध खनन के कारण नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब कई गांव के पास तटबंध से सटकर नदी बह रही है। इससे तटबंध पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने विभागीय अधिकारी से इस पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बालू माफिया दिन के उजाले में भी जेसीबी मशीन से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। इसकी जानकारी कई बार विभागीय अधिकारी को दी गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि अवैध खनन से तटबंध पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन को जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे इस पर रोक लग सके। उधर, सीओ शुशीला कुमारी ने बताया कि तटबंध के भीतर के अवैध खनन की जानकारी नहीं मिली है। यदि तटबंध के भीतर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है तो जल्द कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें