अवैध बालू खनन करते पांच ट्रैक्टर जब्त, चार गिरफ्तार
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमोदा नदी में अवैध बालू खनन करने के दौरान
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमोदा नदी में अवैध बालू खनन करने के दौरान पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं दो चालक और दो मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य ट्रैक्टर चालक और मजदूर भाग निकले। पकड़ा गया चालक मोदीपुर गांव का सुमित यादव और कजरैली का पिंटू यादव है । जबकि मजदूरों में कजरैली का अवधेश कुमार और रिकाश कुमार शामिल है। मामला मंगलवार सुबह की है। जगदीशपुर पुलिस को बालू खनन करने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि खान निरीक्षक संतोष प्रकाश के बयान पर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।