Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरIllegal money collection by railway police at Saharsa railway station, video viral

VIRAL VIDEO: सहरसा रेलवे स्टेशन पर खुलेआम सिपाही कर रहे अवैध वसूली 

बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान खुलेआम अवैध वसूली करते वीडियो में कैद किए गए। यह वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।  त्वरित कार्रवाई करते हुए सहरसा रेल थाना के...

सहरसा, निज प्रतिनिधि।  Mon, 21 Aug 2017 05:24 PM
share Share

बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान खुलेआम अवैध वसूली करते वीडियो में कैद किए गए। यह वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। 
त्वरित कार्रवाई करते हुए सहरसा रेल थाना के दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले रेल पुलिसकर्मी हवलदार अजित कुमार पासवान और सिपाही सत्येन्द्र राम हैं।

रेल एसपी कटिहार उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अवैध वसूली करने के वीडियो के सामने आने पर की गई है। निलंबन अवधि में दोनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय कटिहार कर दिया गया है।

 उल्लेखनीय है कि ट्रेन से बिना बुक कराए सब्जी लाने वाले विक्रेताओं से रुपए वसूली करते दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो रविवार की रात वायरल हो गया था। इसे रेल पुलिस अधिकारी के ट्वीटर पर भी डाल दिया गया था। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी रुपए वसूलकर गिनते हुए दिखाए गए हैं।

रंगदारी वसूली की प्राथमिकी हुई दर्ज
रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर निलंबित दोनों पुलिसकर्मियों पर सहरसा रेल थाना में लोगों से रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों पर धारा 384 के तहत प्राथमिकी रेल थानाध्यक्ष मो. मोजमिल ने सोमवार को दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। रिश्वतखोर बख्शे नहीं जाएंगे।

रेल डीएसपी को जांच का दिया निर्देश
वायरल वीडियो मामले की सत्यता की जांच के लिए रेल डीएसपी कटिहार अंजनी कुमार झा को जांच करने की एसपी ने जबावदेही दी है। डीएसपी सहरसा पहुंचकर जांच करते एसपी को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट करेंगे। एसपी ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

एक फरार हवलदार की हो रही तलाश
दो सौ रुपये वसूली करने के आरोप में कटिहार से फरार चल रहे निलंबित हवलदार इशाकउद्दीन की रेल पुलिस को तलाश है। रेल एसपी ने कहा कि सहरसा की घटना से पूर्व चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते उनके खिलाफ विभिन्न रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें