अतिक्रमण हटाने के लिए चला जेसीबी
सुल्तानगंज। निज संवाददाता सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर रेफरल अस्पताल गेट के पास सरकारी
सुल्तानगंज। निज संवाददाता सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर रेफरल अस्पताल गेट के पास सरकारी जमीन से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया। प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया की उपस्थिति में सरकारी भूमि पर बने चार मकानों को जेसीबी से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों को कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जबकि जिला से पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई थी।
सीओ रवि कुमार ने बताया प्रखंड मुख्यालय के समीप सरकारी जमीन पर आठ लोगों ने अवैध रूप से कई वर्षों से कब्जा किया हुआ था। जिससे एनएच निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रहा था। अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई बार लोगों को नेाटिस दिया गया। गुरुवार को जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर बने चार घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। बाकी बचे चार अतिक्रमणकारी को सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रात भर का समय दिया गया है। इस अवसर पर दंडाधिकारी, एनएच के अभियंता, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।