Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Encroachment Blocks Irrigation Canal in Sikandra Farmers Affected

जमुई: सिंचाई नाला पर अवैध कब्जा

जमुई के बाजार रोड में सिंचाई नाला अवैध कब्जे के कारण प्रभावित हुआ है, जिससे किसानों की खेतों की पटवन रुक गई है। 1917 से मौजूद इस नाले को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय में मामला दायर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 3 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: सिंचाई नाला पर अवैध कब्जा

जमुई। बाजार रोड में सिंचाई नाला को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश के बावजूद यह नाला अवैध कब्जा के मकड़जाल में फंसा हुआ है। जिससे सिकंदरा के किसानों की खेतों की पटवन अवरूद्ध हो चुकी है। बताया जाता है कि 1917 ई0 पूर्व से ही बाजार रोड में सिकंदरा सरकारी अस्पताल के बगल से गुजरी सिंचाई नाले से हजारों एकड़ खेतों की पटवन होती थी। लेकिन वर्तमान में सिंचाई नाला अतिक्रमण के मकर जाल में फंस चुका है। अतिक्रमण मुक्त को लेकर सिकंदरा निवासी उपेंद्र राम पिता स्वर्गीय रामस्वरूप राम के द्वारा सीडब्लूजेसी नम्बर 4135/2024 पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनांक 19-6-2024 के आलोक में दायर किया गया है। अस्पताल के चहारदीवारी के बगल में खाता-454 खसरा-1280 पर 1917 ई0 पूर्व से सिंचाई नाला बना हुआ है। उनका कहना है कि सिकंदरा के पूर्व मुखिया पति बाबूलाल साव सहित अन्य लोगों द्वारा पूर्व में अंचल अधिकारी के तालमेल से जमाबंदी पंजी 2 पर खाता 454 खसरा 1280 गैरमजरुआ सरकारी जमीन का रसीद कटवा लिया गया। इस कारण सैकड़ो किसानों के खेतों के पटवन अवरुद्ध कर अवैध तरीके से पक्की दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं उपेंद्र राम एवं अन्य ने किसान हित के लिए पटना उच्च न्यायालय में सीडब्लूजेसी नंबर 4135/2024 में आदेश पारित करते हुए जिला पदाधिकारी जमुई को एक कमेटी गठित कर सिकंदरा के किसान एवं अवैध कब्जाधारी बाबूलाल साव साहित्य अन्य पर जांच करने का आदेश निर्गत किया गया। इसमें 11 फरवरी 2025 को समाहर्ता जमुई के द्वारा खाता-454 खसरा-1280 में किया गया अतिक्रमण को खाली करने का आदेश पारित किया गया। वही लघु से सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. मिथिलेश कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी सिकंदरा को अतिक्रमण मुक्त करने के लेटर दी गई। जिसमें बताया गया कि सांसद अरुण भारती के माध्यम से हमारे कार्यालय को सिकंदरा के विनोद यादव एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा पुरानी दुर्गा स्थान के नदी छिलका तक पईन का खुदाई कराकर खेतों तक पानी पहुंचाने एवं आरसीसी ढलाई हेतु अनुरोध किया गया। निरक्षण उपरांत पाया गया कि पीने अतिक्रमण कर पक्की दुकान बना ली गई है। अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीओ को लेटर दी गई है। वही बाजार रोड स्थित अस्पताल गेट को भी पूर्ण रूपेण अतिक्रमण कर दुकान खोल रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें