Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Electricity Theft FIR Filed Against Five in Khaira

जमुई:बिजली चोरी मामले में चारलोगों पर प्राथमिकी

खैरा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने खैरा थाना में पाँच लोगों के खिलाफ अवैध बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। बल्लोपुर गाँव में बिजली चोरी करने वाले पाँच लोगों पर विभिन्न जुर्माने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on

खैरा। खैरा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने खैरा थाना में पाँच लोगों के खिलाफ अवैध बिजली चोरी के मामले में खैरा थाना में प्राथ मिकी दर्ज करवाई है । अपने आवेदन में लिखा है कि खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे राम मिस्त्री पिता स्वर्गीय वीरा मिस्त्री पर 24593 दूसरा महादेव साव पिता स्वर्गीय जगदीश साव 7778 तीसरा श्रीमती गायत्री देवी पति स्वर्गीय ब्रह्मदेव शर्मा पर 21295 चौथा किरण देवी पति दिलीप शर्मा पर 10455 पांचवा प्र गिला देवी पति सकिन्द्र शर्मा 9702 रुपये का जुर्माना लगाया गया है इन लोगों के विरोध में खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है यहां यह बता दे की बिजली विभाग के द्वारा अवैध बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग के तकनीकी अनिल कुमार पासवान मानवबल अभिषेक कुमार रंजीत कुमार जितेंद्र कुमार रावत अरुण कुमार रंजीत कुमार ने बिजली चोरी के मामले में छापेमारी अभियान चलाया। विभाग के द्वारा बिजली की क्षति हो रही थी इसी के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है कनीय अभियंता ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगा ले और बिजली लाइन के साथ छेड़छाड़ नहीं करें अन्यथा क्षेत्र में बराबर छापेमारी की जा रही है और पकड़े जाने पर जुर्माना किया जा रहा हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें