पेट्रोल पंप के जरिए ट्रक चालक व मालिकों से हो रही अवैध वसूली
नए एमवीआई और ईएसआई के नाम पर हो रही वसूली पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पैसे

भागलपुर, वरीय संवाददाता ट्रक चालक और मालिकों से अवैध वसूली का नया तरीका सामने आया है। इसके लिए पेट्रोल पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है। परिवहन कार्यालय में पदस्थापित नए एमवीआई और ईएसआई के नाम पर वसूली हो रही है। ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सोमवार का है। नवगछिया इलाके में चार पहिया वाहन से पहुंचे शख्स ने खुद को एमवीआई बताया और हाईवा को रोका। डाला बड़ा होने, ओवरलोड होने और अतिरिक्त चक्का लगाने का आरोप लगाते हुए 80 हजार देने को कहा। पैसे नहीं देने पर लाखों का जुर्माना लगाने की धमकी दी। उसके बाद 25 हजार रुपये डील हुआ।
पैसे जगदीशपुर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर पैसे लेने की बात कही गई। उसके बाद किसी मन्नू कुमार नाम के शख्स ने उस पेट्रोल पंप को ऑनलाइन 25 हजार रुपये पेमेंट कर दिया। उसके बाद खुद को एमवीआई बताने वाले पेट्रोल पंप के मैनेजर से नगदी ले लिया। इस घटना को लेकर नवगछिया अनुमंडल ट्रक एसोसिएशन ने वहां के एसपी से शिकायत करने की बात कही है। पहले हुई इस तरह की घटना को लेकर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के के प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह दीपक ने पिछले महीने परिवहन सचिव से भी शिकायत की थी। पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से 25 हजार ट्रांसफर करने की पुलिस से शिकायत ट्रक मालिकों से अवैध वसूली में पेट्रोल पंप का इस्तेमाल पहली बार नहीं हुआ है। 15 अप्रैल को भी इसी तरह की घटना हुई थी। शहरी क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप को फोन पे के माध्यम से किसी ने 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। इसको लेकर पेट्रोल पंप की तरफ से जीरोमाइल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस को बताया गया था कि किसी अज्ञात शख्स ने पैसे भेज दिए थे। उस पैसे को लेकर किसी ने दावेदारी नहीं की। क्यूआर को स्कैन कर अवैध तरीके से पैसे ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया था। उस मामले में भी चार पहिया वाहन से खुद को ईएसआई बताने वाले पर ही आरोप लगा था। बॉक्स नए एमवीआई और ईएसआई हैं या कोई और ऐसा कर रहा? सवाल है कि ट्रक मालिकों और चालकों से अवैध वसूली के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करने वाले सही में नए एमवीआई और ईएसआई हैं या कोई और उनके नाम का इस्तेमाल कर ऐसा कर रहे हैं। इस मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पेट्रोल पंप पर जो बोलेरो दिखा है उसका रजिस्ट्रेशन पटना का है और उसपर पुलिस का बोर्ड भी लगा है। उन्होंने बताया कि इस तरह का अवैध कार्य करने वाला कौन है इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और फोटो पुलिस को उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।