सामाजिक-धार्मिक सौहार्द से ही देश में खुशहाली संभव : ललन
शाहकुंड। प्रखंड के हुसैनियां मदरसा में महागठबंधन की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हुआ। जिसमें

प्रखंड के हुसैनियां मदरसा में महागठबंधन की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हुआ। जिसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए रोजेदारों ने शिरकत की। समारोह के उपरांत अपनी बातें रखते हुए ललन कुमार ने कहा कि आज देश में जान बूझकर राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक आधार पर भेदभाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, जो बेहद दुखद है। मैंने सुल्तानगंज विधानसभा अंतर्गत सभी इलाकों का दौरा किया है और समाज के सभी वर्गों को आपसी भाईचारे को लेकर जागरूक किया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, गुलाम जिलानी वारसी, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामायण प्रसाद यादव आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।