सूबे के 4465 स्कूलों में बनेंगी नई आईसीटी लैब
भागलपुर में 124 स्कूलों में बननी है बूट मॉडल की आईसीटी लैब पहले बू मॉडल
भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से साल 2025 के दिसंबर तक भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के मिडिल व हाई स्कूलों में आईसीटी लैब का निर्माण किये जाने की योजना है। इसके लिए कई एजेंसियों ने टेंडर भरा है। जबकि मुख्यालय स्तर से ही टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत पहले चरण में भागलपुर के 124 समेत पूरे प्रदेश के करीब 4465 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में इसका निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने निर्देश जारी किया था। जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार इस साल के अंत तक आईसीटी लैब की टेंडर संबंधी प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद स्कूलों में नये साल से आईसीटी लैब निर्माण शुरू हो जाएगा। दरअसल, स्कूलों में आईसीटी लैब निर्माण के पीछे शिक्षा विभाग का उद्देश्य स्कूली बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देना है। इसके साथ ही उन्हें कौशल शिक्षा से जोड़ना भी योजना का मुख्य उद्देश्य है।
बीते मार्च में बू मॉडल की नई बनने वाली लैब पर लगी थी रोक
शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में बू (बिल्ड आउन एंड ऑपरेट) मॉडल की आईसीटी लैब का स्कूलों में निर्माण किया जा रहा था। बीते मार्च के महीने में राज्य मुख्यालय ने बू मॉडल की नई बनने वाली आईसीटी लैब पर रोक लगा दी थी। विभाग का कहना था बूट (बिल्ड आउन ऑपरेट एंड ट्रांसफर) मॉडल की आईसीटी बू मॉडल की आईसीटी से काफी ज्यादा सुविधायुक्त है। इसके बाद बीते मार्च में मुख्यालय की ओर से बू मॉडल की नई बनने वाली आईसीटी लैब पर रोक लगा दी गई थी। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में फिलहाल बू मॉडल संचालित कुल 142 तथा बूट मॉडल संचालित कुल 73 आईसीटी लैब विभिन्न स्कूलों में चल रही हैं। इस तरह जिले में कुल 215 आईसीटी लैब संचालित हो रही हैं।
कोट
स्कूलों में आईसीटी लैब का निर्माण होने से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में काफी सहूलियत हो रही है। अब बूट मॉडल की आईसीटी लैब बनाई जानी है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से ही एजेंसी तय होगी।
-राजकुमार शर्मा, डीईओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।