होली को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, होली के 10 दिनों बाद तक लंबी वेटिंग लिस्ट
होली के बाद भागलपुर से जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। हालांकि भागलपुर रेलखंड पर यात्रियों की भीड़ को...
होली के बाद भागलपुर से जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। हालांकि भागलपुर रेलखंड पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है लेकिन इनमें से एक ट्रेन गांधीधाम स्पेशल होली के पहले ही चलेगी। होली के बाद दिल्ली के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं है।
एक तो किऊल आरआरआई के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। ऊपर से होली का त्योहार है। इस कारण जिस दिन जो ट्रेन है उसमें लंबी वेटिंग है। 12 मार्च से लेकर अगले एक सप्ताह तक लंबी वेटिंग है। भागलपुर से दिल्ली, मुंबई, सूरत, हावड़ा आदि जगहों के लिए जाने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी हो रही है। कई ट्रेनों में तो स्लीपर आरक्षण की वेटिंग लिस्ट 200 के ऊपर चल रही है। ब्रह्मपुत्र मेल में 17 मार्च तक लगभग हर दिन नो रूम ही है। फिलहाल दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए नवगछिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है। एसी-1 में तो कई दिनों तक नो रूम है।
भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस ही नियमित ट्रेन है और सर्वाधिक दबाव इसी ट्रेन पर है। वहीं दक्षिण भारत के लिए भागलपुर से खुलने वाली इकलौती ट्रेन यशवंतपुर एक्सप्रेस की स्थिति भी वैसी ही है। रेलकर्मियों का कहना है कि यशवंतपुर और लोकमान में आमदिनों में भी भीड़ अधिक होती है। फरक्का एक्सप्रेस होली के पहले चला तो दी गई है लेकिन होली के तीन दिन बाद ही किऊल आरआरआई के कारण यह ट्रेन 15 मार्च से रद्द हो जाएगी। न्यू फरक्का एक्सप्रेस पहले से रद्द है। गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन रद्द चल रही है। लिहाजा दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए ब्रह्मपुत्र मेल और विक्रमशिला एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन होगी जिससे यात्री यात्रा कर सकते हैं।
विक्रमशिला एक्सप्रेस दिल्ली जाने के लिए वेटिंग
तारीख स्लीपर एसी थ्री एसी टू
12 मार्च वेटिंग 150 वेटिंग 43 वेटिंग 22
13 मार्च वेटिंग 115 वेटिंग 41 वेटिंग 16
14 मार्च वेटिंग 105 वेटिंग 69 वेटिंग 20
15 मार्च वेटिंग 120 वेटिंग 37 वेटिंग 15
16 मार्च वेटिंग 67 वेटिंग 16 वेटिंग 10
17 मार्च वेटिंग 22 वेटिंग 16 वेटिंग 08
ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली जाने के लिए
तारीख स्लीपर एसी थ्री एसी टू
12 मार्च वेटिंग 100 नो रूम नो रूम
13 मार्च वेटिंग 64 नो रूम नो रूम
14 मार्च नो रूम नो रूम नो रूम
15 मार्च नो रूम नो रूम नो रूम
16 मार्च वेटिंग 53 वेटिंग 18 नो रूम
17 मार्च वेटिंग 41 वेटिंग 09 वेटिंग 03
भागलपुर के रास्ते चलेगी हावड़ा होली स्पेशल
भागलपुर के रास्ते एक और होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन होली के पहले ही एक ट्रिप चलेगी। ट्रेन भागलपुर के रास्ते हावड़ा से गोखरपुर के बीच चलेगी। ट्रेन दोनों ओर से एक-एक ट्रिप लगायेगी। हावड़ा से 03031 स्पेशल ट्रेन आठ मार्च यानी रविवार रात 11.55 बजे चलेगी और इसके अगले दिन रात 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 03032 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 10 मार्च यानी मंगलवार सुबह चार बजे खुलेगी और इसके अगले दिन सुबह तीन बजे हावड़ा पहुंचेगी।
हावड़ा और गोरखपुर के बीच वर्द्धमान, रामपुर हाट, बड़हरवा, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, रून्नी सैदपुर, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, सिसुआ बाजार, कप्तानगंज में दोनों दिशाओं में इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।