छात्रावास और एमबीए भवन का काम शुरू नहीं

एक माह पूर्व इंजीनियरिंग विभाग को दिया गया था निर्देश ओल्ड पीजी कैंपस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 31 March 2021 03:51 AM
share Share

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्थायी कुलपति के आदेश के बाद भी काम में तेजी नहीं आ पा रही है। छात्रावास की मरम्मत से लेकर एमबीए भवन का अधूरा निर्माण कार्य और चारदीवारी निर्माण की दिशा में काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने एक माह पूर्व निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विभाग को एक माह के अंदर कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया था। एमबीए विभाग का अधूरा भवन सालों से अटका हुआ है। कुलपति के सामने ही भवन के अंदर घोड़ा बंधा हुआ दिखा था। इसके बाद कुलपति ने तत्काल चारदीवारी का निर्माण करने का भी निर्देश दिया था।

ओल्ड पीजी कैंपस का गेट भी होगा बंद:

बहुद्देशीय प्रशाल में निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने पाया कि ओल्ड पीजी कैंपस का परिसर कई जगहों पर अतिक्रमित है। इसे लेकर कुछ विभागाध्यक्ष ने इसकी शिकायत भी की थी। उन्होंने कहा कि ओल्ड पीजी कैंपस में प्रवेश और निकलने के लिए टीएनबी के सामने का गेट ही खुलना चाहिए। दूसरे गेट को बंद किया जाए, ताकि परिसर में किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो सके। अगले माह इस दिशा में निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें