Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHospital Cleanliness Issues and Free Health Check-up in Bhagalpur

मायागंज अस्पताल में अगर पान-गुटखा थूका तो खुद करनी पड़ेगी साफ

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में पान-गुटखा थूकने से गंदगी फैल रही है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने निरीक्षण में सफाई की कमी पर नाराजगी जताई। वहीं, आईएमए द्वारा आयोजित फ्री क्लीनिक में 33 मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
मायागंज अस्पताल में अगर पान-गुटखा थूका तो खुद करनी पड़ेगी साफ

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सीढ़ियों से लेकर विभागों में लगे कंप्रेसर तक पर लोग पान-गुटखा खाकर थूक दे रहे हैं। जिससे अस्पताल गंदा हो रहा है। रविवार की शाम निरीक्षण में निकले अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने एसी के कंप्रेसर पर पान व गुटखे का पीक देखा तो वे उखड़ गये। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चेताया कि अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उससे साफ कराएं। अगर नहीं करता है तो उसे पकड़कर बरारी पुलिस के हवाले कर दें। निरीक्षण में डॉ. हेमशंकर शर्मा ने मेडिसिन विभाग के हाल में अंधेरा देखा तो तत्काल वहां पर लाइट लगवायी।

इस दौरान मेडिसिन विभाग के इंडोर में सभी डॉक्टर ड्यूटी पर मिले। इसके बाद वे सीधे इमरजेंसी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ड्यूटी पर मिले तो वहीं इमरजेंसी के बाहर (ट्रामा वार्ड के सामने) अस्पताल परिसर में लाश के रखने के लिए बने शेड में कर्मचारियों व बाहरी लोगों की बाइक खड़ी देखा तो उन्होंने तत्काल सबको हटवाया और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में यहां पर बाइक खड़ी न होने पाएं। 33 मरीजों की जांची गई सेहत, 12 की हुई ईसीजी भागलपुर, वरीय संवाददाता आईएमए भागलपुर द्वारा रविवार को आईएमए हाल में लगाये गये आईएमए फ्री क्लीनिक में 33 मरीजों की सेहत शहर के काबिल चिकित्सकों द्वारा जांची गयी। इन मरीजों का बीपी व शुगर जांच की गयी।बल्कि 12 मरीजों की ईसीजी जांच की गयी। इलाज के बाद इन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। क्लीनिक का उद्घाटन वरीय आईएमए मेंबर डॉ. एसएन झा, आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा द्वारा किया गया। जबकि मरीजों की जांच डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. गोपाल शरण सिंह, आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. सैय्यद अंजुम परवेज, डॉ. हिमाद्री शंकर, डॉ. पंकज कुमार मनस्वी, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. सतीश, डॉ. सौरव, डॉ. बिप्लव बलराज, डॉ. अभिषेक ने किया तो वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ. रेखा झा ने किया। जबकि इस मौके पर डॉ. एसी झा, डॉ. अरशद अहमद आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें