Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHonoring Innovative Teachers in Kishanganj TBT s Recognition Ceremony

प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह में जिले के 20 शिक्षक सम्मानित

भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल के उत्कृष्ट शिक्षकों को किशनगंज में सम्मानित किया गया। टीबीटी द्वारा आयोजित समारोह में 20 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। समारोह का उद्देश्य नवाचारी शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह में जिले के 20 शिक्षक सम्मानित

भागलपुर, वरीय संवाददाता। द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तत्वावधान में किशनगंज में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह में सोमवार को भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल के उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान रोचक गतिविधि व नवाचार के माध्यम से आनंददायी माहौल बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी शिक्षा प्रदान करने वाले भागलपुर के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान हुआ। इस बाबत टीबीटी के संस्थापक व भागलपुर प्रमंडल हेड डॉ. कुमार गौरव व पूर्णिया प्रमंडल की हेड बिंदु कुमारी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है।

मौके पर शिक्षकों को एक-एक पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विवेकानंद सिंह, डॉ शैल प्रज्ञा, अर्जुन केशरी, उत्तम कुमार, बिजली कुमारी, रीना कुमारी, अंजनी भारती, लीना कुमारी, दिलीप कुमार रजक, कैलाश मंडल, सत्यम कुमार व अमरनाथ झा समेत अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें