Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHome Survey for Out-of-School Children in Bhagalpur from Nov 30 to Dec 7

आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान को 30 से होगा गृहवार सर्वेक्षण

जिला शिक्षा विभाग के सभागार में सभी प्रखंडों के विशेषज्ञों के साथ डीपीओ (एसएसए) ने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:27 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता विद्यालय से बाहर 6 से 14 और 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान करने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक गृहवार सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से पहुंच एवं विशेष प्रशिक्षण संभाग द्वारा डीईओ कार्यालय के सभागार में शनिवार को बैठक हुई। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से गृहवार सर्वेक्षण की जानकारी रखने वाले दो-दो विशेषज्ञ (शिक्षक-प्रखंड साधनसेवी, डाटा इंट्री ऑपरेटर) शामिल रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि स्कूलों से बाहर रहने वाले बच्चों का 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक गृहवार सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर के प्रशिक्षण प्रखंड स्तर के प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। इस सर्वेक्षण के लिए विद्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा, जबकि जिला स्तर पर इसका गठन होगा। जिला स्तर के हेल्प डेस्क का नोडल रुस्तम अली को बनाया गया है। जबकि डेस्क के अन्य सहयोगियों में अरविंद कुमार, उमा कुमारी मुकेश कुमार और डॉ. उपेन्द्र प्रसाद शामिल हैं। डीपीओ ने बताया कि सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों को प्रबंध पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इन सभी स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें